Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:55 AM
धार्मिक / Mar 12, 2023

ख्वाजा गरीब नवाज की शान में जलसा व लंगर का हुआ आयोजन।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

बिछिया पीएसी कैम्प मस्जिद रोड पर गौसिया निजामिया अहले सुन्नत नौजवान कमेटी की ओर से हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की शान में जलसा व लंगर का आयोजन हुआ। 

उलमा किराम ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान बयान की। नात व मनकबत पेश की गई। तकरीर करते हुए मुफ्ती मुनव्वर रज़ा व कमरुज्जमा चतुर्वेदी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की बताई राह पर चलें। ख्वाजा गरीब नवाज की ज़िंदगी को अपना आदर्श बनाएं। ख्वाजा गरीब नवाज ने क़ुरआन व सुन्नत की जिस तरह पैरवी की वह दुनिया के लिए मिसाल है। ख्वाजा गरीब नवाज ने तौहीद, अमन, शांति, मोहब्बत व इत्तेहाद का पैग़ाम दिया। सभी ख्वाजा गरीब नवाज की तालीम पर पूरी तरह से अमल करें। बुरे कामों से बचें। नमाज, रोजा, हज और जकात अदा करें। औलिया किराम ने पूरी ज़िंदगी क़ुरआन व हदीस पर गुजार कर अपनी दुनिया व आखिरत दोनों कामयाब बना ली। हमें भी उनके नक्शेकदम पर चलना होगा। झूठ और गीबत से सख्ती के साथ बचें। अपने बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम जरूर दिलाएं।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। जलसे में साबिर अली शानू, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद अनीस, नूर अंसार, परवेज आलम, सद्दाम हुसैन, मल्लू, रज्जन, शमीम, इब्राहीम, मो. हाशिम, मयूर, अब्दुल, मौलाना मो. शरीफ़ निज़ामी, कारी रईसुद्दीन, मौलाना मकसूद आलम, कारी सद्दाम हुसैन, कारी इम्तियाज अहमद आदि मौजूद रहे।

-------------------

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap