जिला औकाफ कमेटी की बैठक हुई संपन्न:--अध्यक्ष
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला परिषदन के सभागर में, जिला वकफ कमेटी की एक आवश्यक बैठक काआयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता,जिलाअध्यक्ष,सैयद अब्दुल मजीद ने की।इस बैठक में जिलाऔकाफ कमेटी के उपाध्यक्ष,फिरोज आलम, सचिव,असलम खान हक्की, संयुक्त सचिव,सैयद शहाबुद्दीनअहमद,सदस्य इम्तियाजअहमद,मुश्ताक अहमद,अब्दुस सत्तार के अलावाअन्य सदस्य उपस्थित थे।इस बैठक में जिला में चल रहे बहुत से वकफ स्टेट के कमेटियों के ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही नई बनाई गई कमेटियों में जिलाऔकाफ कमेटी के एक सदस्य को इंचार्ज के रूप में देखभाल करने हेतु रखने का भी निर्णय लिया गया। रामनगर वक्फ स्टेट के अंतर्गतआने वाले दुकानदारों,जो किराया के संबंध में सचिव के द्वारा प्राप्त आवेदन पर विचार विमर्श हुआ उसकी जांच करने हेतु दो सदस्य कमेटी बनाकर जांच टीम को स्थल निरीक्षण कर दुकानदारों से पूछताछ का अपना जांच प्रतिवेदन,जिला कार्यालय को समर्पित करेंगे।इसकेअलावा बहुत सारी बिंदुओं परआपस में राय मशविरा किया गया,साथ ही इन सभी बिंदुओं को कार्यान्वित करने हेतु निर्णय लिया गया,साथ ही पूर्व में लिए गए निर्णय पर की की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।