रास्ते में खोद रहे गड्ढे का विरोध करने पर पिटाई, तीन ज़ख्मी।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया।रास्ते में गड्ढे खोदे जाने का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन लोगों को बुरी तरह पिटाई कर दिए जाने का मामला सामने आया हैं। मामला जिले के मोहनपुर प्रखंड के लखैपुर गांव का है,जहां के रहने वाले डोमन प्रजापति, उसके बेटे शैलेश कुमार एवं भभू अंछी देवी को गांव के हीं दूसरे समुदाय के एक अन्य परिवार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया हैं। इस सिलसिले में मोहनपुर थाना में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है। जिसमें सात लोगों के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाया गया है।पीड़िता डोमन प्रजापति ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले कृष्णा शर्मा के परिवार जनों ने अपनी दबंगता दिखाते हुए घर में घुसकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया तथा जेब में रखे रकम भी छीन लिया। इस दौरान मेरे परिवार के दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए है। उन्होंने बताया कि मेरे आने जाने वाले रास्ते पर कृष्णा शर्मा के परिवार गड्ढे खोद रहे थे जिसका हमने विरोध किया।इसी कारण उक्त घटना का अंजाम दिया गया है।