Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM

मतदान के दिन मतदाताओं ने किया वोट देने का बहिष्कार

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बगहा के रामनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दोन पंचायत के लोगों ने वोट बहिष्कार किया। इस पंचायत में करीब 22 गांव है जिसमें ₹15000 वोटर हैं इन वोटर के लिए बूथ संख्या एक से 18 बनाए गए हैं। इन बूथों पर 11:00 बजे तक एक भी वोटिंग नहीं हुई है।बूथ पर सिर्फ सुरक्षा कर्मीऔर मतदान कर्मी दिख रहे थे।

ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि इन लोगों ने जगह-जगह पर पोस्टर लगाया है,इन पोस्टों पर लिखा है, सड़क नहीं तो वोट नहीं, बिजली नहीं तो वोट नहीं, शिक्षा नहीं तो वोट नहीं,शिक्षा सुविधा नहीं तो वोट नहीं, नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं, दोनवासी की यही पुकार अबकी बार वोट का बहिष्कार संवाददाता को पता चला है कि इस गांव में थारू समाज की सबसेअधिक आबादी है।

ग्रामीणों ने पहले ही मतदान से दूरी बना लिया था।संबंधित मतदाताओं के बीच मतदान पर्ची बंटी थी,जिसे ग्रामीणों ने लौटा दिया था।इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें ग्रामीण मतदान बहिष्कार की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 68 साल के बाद भी हमारे इलाके में सड़क,बिजली,पुल पुलिया और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है। हर चुनाव में नेता आते हैं और वादे करके चले जाते हैं लेकिन जीतने के बाद कोई वापस नहीं लौटता,कोई पूछता भी नहीं है। बुनियादी समस्याओं की वजह से हम लोगों ने सामूहिक वोट न देने का निर्णय किया है।

रामनगर के गर्दी दोन, नौरंगिया दोन,खैरहनी दोन, लक्ष्मीपुर दोन,गोबरैया दोन, बितहनी दोन,समेत कुल 22 गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है।ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि जब तक विकास कार्यों की ठोस गारंटी नहीं मिलेगी,तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। वोट बहिष्कार करने वालों से मिलने के लिए बीडीओ,सीओ एसपी घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को शांत करने के लिए उनको समझाया बुझाया, मगर वोट का बहिष्कार करने वालों ने इन पदाधिकारी का एक भी नहीं सुनी,उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, वोट का बहिष्कार होता रहेगा।

India khabar
23

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap