बेतिया मंडल कारा के एक बंदी की मौत,मोतिहारी सदर अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हुई।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया मंडल कारा की एक बंदी, राजकिशोर साहनी,जो विभिन्न कांडों के अभियुक्त था,और आजीवन कारावास की सजा, मोतिहारी के मंडल कारा में भुगत रहा था,वह कई बीमारियों से भी पीड़ित था,उसका इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में 3 माह से चल रहा था,उसके ऊपर हत्या के जुर्म में बेतिया न्यायालय के एडीजी ने 8 ने यह सजा सुनाई थी। बगहा मंडल कारा से स्थानांतरित होकर मोतिहारी मंडल कारा में आया था,जिसकी अचानक तबीयत खराब होने के कारण मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक कैदी,इस जिले के रामनगर थाने के सबूनी गांव का रहने वाला बताया गया है,मोतिहारी के नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मोतिहारी के जेलअधीक्षक,बिट्टू कुमार ने संवाददाता को बताया कि वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था,उसको बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया था। कैदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है,योगापट्ट के नवलपुर गांव में हत्या के मामले में आरोपी था, वर्ष 2019 में बेतिया कोर्ट के एडीजे 8 ने बंदी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, तब से वह बगहा उपकरा में बंद था, बगहा उपकारा से 13 जनवरी 2020 को स्थानांतरित होकर केंद्रीय कारा मोतिहारी आया था,बीमार पड़ने पर 24 नवंबर 2022 को इलाज के लिए सदर अस्पताल,मोतिहारी में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है।