दो सगी बहनें अपने प्रेमी के साथ बच्चों को छोड़कर घर से हुई फरार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनें जिनकी शादी 10 साल पूर्ण हो गई थी अपने-अपने प्रेमी के साथ अपने दो दो बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई है,साथ में घर से 1लाख 60 हजार नगद और जेवर,कपड़े वगैरह लेकर भाग गई हैं। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि दोनों का दांपत्य जीवन ठीक चल रहा था,मगर बहुत पहले से ही दोनों सगी बहने अपने-अपने प्रेमी से मोबाइल से बात करती थी,और दोनों एक दूसरे से प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई थी। दोनों के पति ने बैरिया थाना में उनके भागने की सूचना दी है। परिवार के सभी लोग दोनों सगी बहनों को यह काम करने से मना कर रहे थे,समझा रहे थे,मगर दोनों सगी बहनें एक दूसरे से राय कर के अपने अपने प्रेमी के साथ दो दो बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई। दोनों भाइयों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और दोनों सगी बहनें अपने-अपने पति को छोड़कर अपने-अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई हैं। इस संबंध में रश्मि की जज हो गई है थानाअध्यक्ष,अंजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि दोनों सगी बहनों के पति ने प्रार्थमिकी दर्ज कराई है। पुलिस जांच की कार्रवाई में जुट गई है,दोनों बहनों के साथ उनके प्रेमियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।