Tranding
Sat, 19 Apr 2025 09:09 PM

बिना उचित आरक्षण के समाज का समुचित विकास संभव नहीं: रमेश वर्मा

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

जन कल्याण महासभा के नेतृत्व में सात एवं महा ऋषि कश्यप जयंती समारोह का आयोजन गंगा बैराज में धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से भारतीय महिला टी20 अंडर-19 टीम की वर्ल्ड कप विजेता अर्चना देवी निषाद ने महाराज निषाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम का शुभारंभ किया! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश वर्मा एकलव्य निवर्तमान सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपने संबोधन में कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है आरक्षण की लड़ाई के लिए मजबूत संगठन की जरूरत है हम सब को एकजुट होकर अपने समाज को आगे लेकर जाना चाहिए एक लाठी तो कोई भी तोड़ सकता है जब सब लाठी एकत्रित हो जाती हैं तो तोड़ना आसान नहीं होता एक दूसरे का जुड़ाव जरूरी है कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं एवं ग्राम प्रधानों जिला पंचायत सदस्य व सामाजिक विषय जनों को सम्मानित किया गया! विक्रम में निषाद आकाश वर्मा राम सजीवन निषाद, योगेश शर्मा, रामविलास निषाद नीरज निषाद उत्तम लोधी श्रवण कुमार संदीप कठेरिया धर्मराज आर्षित निशा, लोग मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap