Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:39 AM
अपराध / Jan 27, 2024

बेखौफ अपराधियों ने पूर्व विधायक के भाई को गोली मारकर कर दी हत्या,पुलिस कर रही जांच।

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता 

हाजीपुर/लालगंज (वैशाली)

बिहार में सरकार बदलने से पहले बेखौफ अपराधियों ने वैशाली में खेला कर दिया।वैशाली जिले के लालगंज में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व विधायक के भाई की ताबड़ तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बाईपास सब्जी मंडी के पास की है।बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मुकेश साह को लगभग एक दर्जन गोली मारी है।जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए।उन्हें आनन फानन में हाजीपुर में स्थित एक नीजि नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बता दें कि मुकेश लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह और लालगंज नगर परिषद के वर्तमान मेयर कंचन साह के भाई थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुकेश अपने कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे तभी बाइक सवार एक युवक ने ताबड़ तोड़ गोलियों की बौछार कर दी।जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और इसी बीच अपराधी आसानी से फरार हो गए।पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मौके से लगभग एक दर्जन खोखा बरामद किया गया है।जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।याद रहे कि दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के मामले में मुकेश और उसके भाई पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था।लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि इसी रंजिश में ही मुकेश की हत्या की गई हो।वैसे वैशाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।जबकि एसपी वैशाली राजीव रंजन ने मीडिया को बताया है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे।

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap