गैरमजरूआ जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर हुआ मारपीट।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय बानु छापर ओपी थाना क्षेत्र में एक गैरमजरूआ जमीन परअवैध कब्जा कर झोपड़ी बनाने का विरोध करने को लेकर महिलाओं से जबरदस्त मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया, जिनका इलाज स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में चल रहा है।
जिस न्यू में स्थानीय बानु छापर के चांदमारी गांव निवासी, स्वर्गीय मोटर साहब की पत्नी रामवती देवी उम्र 43 वर्ष,खेनर शाह की पत्नी, कलावती देवी उम्र 38 वर्ष, विनोद शाह की पत्नी सीमा देवी,उम्र 35 वर्ष हैं,जो तीनों सगी बहन ने बताई गई है। जीएमसीएच में भक्ति रा मोती जी ने ने संवाददाता को बताया कि उनके घर के सामने ही गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी बना रहे थे, जिसका विरोध करने पर इन तीनों सगी बहनों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया,जिन लोगों ने मारपीट किया उनमें बसवरिया गांव निवासी,रामजी साह और शनिचरी थाना क्षेत्र के तुलसी साह मेरे घर के सामने पड़ी गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से झोपड़ी बना रहे थे,इसी का विरोध करने पर हमारी तीनों सगी बहनों को इन लोगों ने मिलकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।