बामसेफ जिला कमिटी का वार्षिक बैठक संपन्न।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया।बामसेफ एवं इससे जुड़े संगठनों का जिला कमेटी की बैठक स्थानीय आकाश टेक्निकल क्लासेज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित व्यवस्था परिवर्तन को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय विद्यार्थी की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक आहूत की गई जिसमें बामसेफ का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार, मूलनिवासी संघ का केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदित्य प्रधान, बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, बामसेफ प्रदेश संगठन सचिव परशुराम मांझी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह गया जिला बामसेफ प्रभारी सुरेश कुमार सुमन सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण शामिल हुए। बैठक में शामिल उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा संगठन का उद्देश्य, विचारधारा एवं गतिविधि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिन्हा द्वारा वार्षिक आय - व्यय से संबंधित प्रतिवेदन, संगठन सचिव विनय द्वारा वार्षिक कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।जिलाध्यक्ष अजय विद्यार्थी द्वारा अध्यक्षीय संबोधन के पश्चात बामसेफ की वर्तमान जिला कमिटी भंग करने की घोषणा की गई।संगठन के नियमानुसार बामसेफ का गया जिला प्रभारी सुरेश कुमार सुमन द्वारा बामसेफ का जिलाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र कुमार के नाम की घोषणा की गई। साथ ही मूलनिवासी संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदित्य प्रधान द्वारा मूलनिवासी संघ का जिलाध्यक्ष के रूप में सुनील गुरु के नाम की घोषणा की गई।
बैठक में शामिल कार्यकर्तागण से विचार - विमर्श के पश्चात बामसेफ एवम मूलनिवासी संघ के उपरोक्त अध्यक्ष के द्वारा गया जिला का बामसेफ एवम मूलनिवासी संघ का पंद्रह सदस्यीय कमिटी गठित की गई।