निर्वाचन कार्यालय के प्रधान लिपिक को कार्य में लाप्रवाही बरतने केआरोप में डीएम ने किया निलंबित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण,दिनेश कुमार राय ने जिला समाहरणालय में कार्यरत निर्वाचन शाखा के प्रधान लिपिक को उनके काम में लापरवाही बरतने,निर्वाचन कार्य में लगाए गए कर्मियों के भुगतान,ड्यूटी पर लगाए वाहनों के चालकों काभुगतान एवंअन्य कार्यों के बकाया बिल का भुगतान आदेश के बाद भी नहीं करने,कर्मियों को दौडाने लापरवाही करने केआरोप में उन्हें जिला को सरकार कार्यालय में स्थानांतरित किया गया था मगर वहां पर भी ठीक से काम नहीं करने को सादर पदाधिकारी को ड्यूटी पर नहीं छोड़ने अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया,उन पर आरोप है कि सभी तरह के निर्वाचन संबंधी कामों में हुए भुगतान को लंबित रखा,साथ हीअपनी लापरवाही के द्योतक का परिचय देते हुएउन्होंने काम में ढीलापन, लापरवाही और टालमटोल की नीति अपनाई थी,जिसके कारण उन पर कई तरह केआरोप लगे हुए हैं,इन् सब आरोपो को देखते हुए बिल का भुगतान नहीं करने केआरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है, निलंबनअवधि में इनका मुख्यालय को दूसरे अनुमंडल नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में रखा गया हैl इनके निलंबन अवधि में आधा वेतन का भुगतान विभागीय आदेश अनुसार किया जाएगा।