Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:00 PM
धार्मिक / Mar 27, 2023

रमज़ान शरीफ का फैजान जारी, नमाज के साथ हो रही तिलावत।

सैय्यद फरहान अहमद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

रमज़ान शरीफ का फैजान जारी है। अल्लाह की इबादत में रोजेदार व्यस्त हैं। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हो रही है। तरावीह की नमाज में भीड़ उमड़ रही है। अल्लाह भी रोजेदार की इबादत से राजी है, इसी लिए तो रोजेदार के लिए तमाम नेमत है। रोजेदार का हर काम खाना, पीना, सोना, उठना, बैठन, सांस लेना सब इबादत में गिना जा रहा है। अल्लाह का खास फज्ल रोजेदार पर हो रहा है। पाक रमजान की बरकत चल रही है। सभी फैजयाब हो रहे है। 

मस्जिदों में चल रहे रमज़ान के विशेष दर्स के तीसरे दिन रविवार को रमज़ान के फजाइल के साथ हजरत फातिमा जहरा रजियल्लाहु अन्हा की जिंदगी पर रोशनी डाली गई। चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में मौलाना महमूद रज़ा कादरी व मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर में कारी मो. अफजल बरकाती ने बताया कि पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बेटी, हजरत अली की बीवी हजरत फातिमा जहरा रजियल्लाहु अन्हा का निधन 3 रमज़ानुल मुबारक को हुआ था। आपकी ज़िंदगी हम सभी खासकर औरतों के लिए ऐसी नजीर है, जिस पर अमल करते हुए अपनी ज़िंदगी को खूबसूरत बनाया जा सकता है। हजरत फातिमा ने अपनी पूरी ज़िंदगी अल्लाह की इबादत में गुजार दी। वालिद, शौहर, बेटों के साथ उनका जो सुलूक रहा, वह आज भी एक नमूना-ए-हयात बना हुआ है। आपने जिस तरह ज़िंदगी गुजारी, बच्चों की परवरिश, पड़ोसियों का ख्याल रखा वह एक मिसाल है। 

नखास स्थित होटल, रेती, घंटाघर, शाह मारूफ, उर्दू बाजार, जाफरा बाजार, रसूलपुर, इलाहीबाग, पिपरापुर, जाहिदाबाद, गोरखनाथ, तुर्कमानपुर आदि की फिजा इफ्तार की खुशबू से महक रही है। यहां इफ्तार के लिए लजीज ज़ायकेदार व्यंजन तैयार हो रहा हैं। 

------------------------------------------------------

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap