शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार- राहुल कुमार शुक्ल
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक की अध्यक्षता में बारावफात एवं गणेश चतुर्थी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हो गयी ।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से आगामी त्यौहारों को मनाएं ।
बैठक में उपस्थित थानाक्षेत्र के सम्मानित नागरिकों एवम प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष नें कहा कि बारावफात एवम गणेश चतुर्थी के पर्व को धूमधाम पूर्वक, परंपरा के अनुसार एवम सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन के तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने कहा कि आगामी त्यौहार में खलल डालने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस कड़ाई से निपटेगी ।
हल्का दारोगा चंद्र प्रकाश झां, रेखा वर्मा सहित हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, अखिलेश यादव, मनोज यादव संग कांस्टेबल अभय कुमार, बृजेश यादव, संतोष पाल, हिमांशु मिश्र के अतिरिक्त ग्राम प्रधान मेराज अंसारी, निसार अहमद, दिनेश यादव, गुड्डू विश्वकर्मा, अशोक वर्मा, सुदर्शन यादव, इंद्रेश यादव आदि अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।