Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:37 AM
कृषि / Jul 25, 2023

जल जीवन हर घर जल मिशन के तहत जागरूकता लाना आवश्यक है - ईशांत कुमार

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के तत्वाधान मे विकासखंड मसौली के सभागार में चल रहे जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, लेखपाल ,रोजगार सेवक तथा सामाजिक अभिरुचि रखने वाले सामाजिक सदस्य के प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतो के जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण शिविर मे राज्य प्रशिक्षक विदुषी द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश घटक एवं राजनीति के साथ ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति व जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया ।प्रशिक्षण के क्रम में जिला समन्वयक वैभव वर्मा द्वारा जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के अनुसार पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण एकल एवं बहुल पाइप योजना निष्पादन लागत अंशदान एवं निर्माण में सामुदायिक अंशदान और उसकी गणना आदि के बारे में बताया गया ।प्रशिक्षण के क्रम में स्वजन फाउंडेशन के डीपीसी इशान्त कुमार ने जल जीवन मिशन के सहभागिता एवं सामुदायिक गतिशीलता समुदाय में अभिप्रेरण का महत्व ,समुदाय के साथ कार्य करने का अनुभव, वित्तीय आयोजन एवं वित्तीय पोषण के साथ अभिलेख आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

 प्रशिक्षण कार्यशाला में जन प्रतिनिधियों को किट को बैग दिया गया,प्रशिक्षण के दौरान स्वजन फाउंडेशन के अमन वर्मा, संदीप वर्मा, प्रतिमा वर्मा, विपिन वर्मा, आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संयोजन वैभव वर्मा के मार्गदर्शन मे किया गया!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap