मरियम, अफीफा, हासिर ने रखा पहला रोजा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रमजान में बड़ों के साथ बच्चे भी खूब इबादत कर रहे हैं। रोजा रखने में बच्चे भी पीछे नहीं है। मोहल्ला धम्माल निवासी खुर्शीद अहमद मून व शोएबा निशात की दस वर्षीय बेटी मरियम फातिमा और दीवान दयाराम के रहने वाले महताब आलम व रफत शाहीन की नौ वर्षीय बेटी अफीफा फातिमा व पांच वर्षीय बेटे मो. हासिर ने अपनी ज़िंदगी का पहला रोजा रखा। सेंट जोसेफ स्कूल सिविल लाइंस के क्लास चार, तीन व एक में पढ़ने वाले तीनों बच्चों के लिए सहरी का खास इंतजाम किया गया। भूख व प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त करते हुए तीनों ने दिन भर अल्लाह की इबादत और नमाज में अपना वक्त गुजारा। घर पर ही दीनी तालीम व तरबियत हासिल कर रहे तीनों बच्चों ने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के साथ शाम में अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोजा खोला। उन्हें तमाम लोगों की तरफ से ढ़ेर सारे तोहफे और दुआएं मिलीं। तीनों बच्चों के वालिद वालिदा ने हौसला बढ़ाते हुए खुशी का इजहार किया।