Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:50 PM

अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर, लड़की के स्वजन से 7.45 लाख ठगे

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

एक लड़की काअश्लील वीडियो बनाकर,उसे इंटरनेट मीडिया,सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का धमकी देकर उसके परिजन से 7.45 लाख रुपया ठगी करने का मामला सामनेआया है।

घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शिकारपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है,जिसमें इस थाना क्षेत्र के बटवाबरौली गांव निवासी युवक,कृष्ण कुमार गुप्ता,राजू कुमार गुप्ता,और जितेंद्र शाह को नामजदअभियुक्त बनाया गया है।लड़की ने संवाददाता को बताया कि मैं 2019 में नवमी वर्ग में पढ़ती थी,इसी क्रम में इंस्टाग्राम पर कृष्ण कुमार गुप्ता से दोस्ती हुई, उसके बाद उससे बातचीत होने लगी,फिर उसने शादी का प्रस्ताव रखा,इस बीच लड़की उसके घर पहुंची,तो लड़के के घर वालों ने उसे अच्छी तरह से खाना खिलाया,खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई, हालांकि जब होश मेंआई तो उसने खुद को सुरक्षित पाई, उसके कुछ दिनों के बाद युवक,आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा,डरकर उसने अलग अलग नंबरों से 6 लाख ले लिया,लड़की ने इस बात को अपने परिजनों से बताया, जब उसके घर के लोग पूछने उसके गांव गए तो उनके साथ मारपीट की गई,फिर वीडियो प्रसारित करने का धमकी देकर पौने दो लाख रुपया और ठग लिया। लड़की ने आरोप लगाया है कि उन लोगों द्वारा हमसे और हमारे घर वालों से 7.45 लाख रुपया का भयादोहन कर लिया गया है।थानाअध्यक्ष, अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Karunakar Ram Tripathi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap