अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेजा।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त साउथ व अपर पुलिस उपायुक्त साउथ के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना गुजैनी मु0अ0सं0 40 / 2023 धारा 452376/323/504/5077366 भादवि बनाम आशीष कुमार गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी लालपुर भदरसा थाना पूराकलन्दर जिला अयोध्या उम्र लगभग 32 वर्ष के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित छित अभियुक्त आशीष कुमार गुप्ता पुत्र राजाराम गुमा निवासी लालपुर भदरसा थाना पूराकलन्दर जिला अयोध्या उम्र लगभग 32 वर्ष को प० उ०नि० बृजेश कुमार करवरिया थाना गुर्जनी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.03.2023 को जनपद फैजाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया गिरफ्तार अभि का नाम व पता अभि-आशीष कुमार गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी लालपुर मदरसा थाना पूराकलन्दर जिला अयोध्या उम्र लगभग 32. वर्ष आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 40/2023 धारा 452/376/323/504/507/386 भादवि0अन्य थानो से जानकारी की जा रही है। एक अदद मोबाइल फोन घटना से सम्बन्धित गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमःथाना प्रभारी राजेश कुमार थाना गुजैनी व उ0नि0 बृजेश कुमार करवरिया
हे0का0 612 अनुराग सिंह का0 1101 सुनील कुमार रहे!