Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:52 AM

जिलाधिकारी ने की आकांक्षात्मक विकासखंडों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

इस कार्य योजना में शामिल 75 इंडिकेटरों पर पूरी लगन से काम करने के निर्देश।

बैठक में अनुपस्थित होने पर एलडीएम और आईटीआई के प्रधानाचार्य को शो काॅज।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकासखंडों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के आठ विकासखंड शामिल हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि और जल संसाधन, शिक्षा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और मूलभूत अवसंरचना के 75 इंडिकेटरों पर चर्चा की गई।

एडीएसटीओ विजय शंकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सौ आकांक्षात्मक विकासखंडों में निर्धारित 75 इंडिकेटरों पर गढ़वार 6वां,हनुमानगंज 7वां और मनियर 9वें स्थान पर है। नीति आयोग एबीपी रैंकिंग में देश के 500 आकांक्षात्मक विकासखंडों में बांसडीह 15वें स्थान पर है।

उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखंडों की ओवर ऑल रैंकिंग में गढ़वार (6 से 7वें स्थान)और चिलकहर की प्रगति कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गढवार के सीएम फेलो से पिछड़ने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण में sam, mam और अति कुपोषित बच्चों में पंजीकृत बौने बच्चों की संख्या ज्यादा होने की वजह से प्रदर्शन खराब हुआ। चिलकहर के सीएम फेलो ने पिछड़ने का कारण कृषि क्षेत्र में कुछ इंडिकेटर्स में डाटा फिडिंग ना होना बताया।,इस पर जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉकों के सीएम फेलो को संबंधित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर प्रगति लाने के निर्देश दिये।साथ ही 5 साल के अंडरवेट बच्चों की संख्या,ANC पंजीकरण, गर्भवती महिला, संस्थागत प्रसव, सेक्स रेशियों एट बर्थ,लो वेट बर्थ बेबी और गोल्डन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन में प्रगति लाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। कहा कि जिन ब्लॉकों की पोजीशन खराब हुई है वे अगले महीने तक स्थिति में सुधार लाएं।

जिलाधिकारी ने सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किसान तथा निजी क्षेत्र में इस सिंचाई का प्रयोग करने वाले किसानों का समस्त डाटा एटीएम एवं वीटीएम के माध्यम से इकट्ठा कर पोर्टल पर अपलोड करें।जिलाधिकारी ने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रगति लाने के लिए जिला पशु चिकित्सा अधिकारी और ग्राम पंचायतों में बीसी सखियों के निर्धारित लक्ष्य 470 के सापेक्ष 419 के गैप को पूरा करने हेतु डीसी मनरेगा को निर्देशित किया।

वित्तीय समावेशन में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,एवं अटल पेंशन योजना को अभियान चला कर जिले के एलडीएम को लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अनुपस्थित होने पर शो काॅज नोटिस जारी किया गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना में स्थिति अच्छी है। जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को सभी प्रकार के कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महिला और पुरुष(15 से लेकर 29 साल के युवाओं के लम्बी या कम अवधि का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र) जिसमें एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय शामिल है, का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा । साथ ही बैठक में अनुपस्थित होने पर प्रधानाचार्य को शो काज नोटिस जारी किया गया।

जिलाधिकारी ने सीएम फेलो और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लॉकों में जो 75 इंडिकेटर तय किये गए हैं उसे पर पूरी तन्मयता से लगकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले ब्लॉकों के सीएम फेलो को नंबर एक रैंक प्राप्त करने पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और मेरे द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ अच्छी चीजों में जनपद का नाम आना चाहिए।आप लोग यदि मेहनत से काम करेंगे तो परिणाम भी सकारात्मक ही आएगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज,मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेदी,बीएसए मनीष सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap