जिला में गबन के आरोप में दो पूर्व डीईओ और एक डीपीओ सहित 12 पर प्राथमिकी दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला के शिक्षा विभाग के दो पूर्व डीईओ,एक डीपीओ सहित 12 पर प्राथमिक दर्ज हुई है। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार,लोरिया के नंदनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र कोष से 57.54 लाख से भीअधिक के गबन और बंदरबांट के आरोप में जिले के दो पूर्व शिक्षा पदाधिकारी,और एक शिक्षा प्रोग्राम पदाधिकारी सहित 12 पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।कोर्ट परिवाद पर दर्ज मामले में पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल व हरेंद्र झा(रिटायर) के साथ माध्यमिक शिक्षा के तत्कालीन डीपीओ,राजन कुमार को भी नामजद किया गया है। सैयदअबु अरशद के परिवाद पर दर्ज केस मेंआरोप लगाया गया है कि नंदनगढ़ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक शुल्क के तौर पर जमा 57 लाख 45 हजार 7 सौ 7 रुपिया 75 पैसा का गबन और आपस में बंदरबांट कर लिया गया है।इधर प्राचार्य, सुनील कुमार राव ने संवाददाता को बताया कि यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं।