सड़क पर गिरे बिजली के पोल के संपर्क में आने से एक युवक की हुई मौत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही रामपुरवा गांव के एक युवक का सड़क पर गिरे एक बिजली के पोल के संपर्क में आने से मौत घटना सथल पर ही हो गई।मृतक की पहचान शंभू चौधरी,उम्र 36 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक शौच के लिए घर से बाहर निकले थे सड़क पर गिरे बिजली के पोल के संपर्क मेंआ गए, किस उनकी मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब तेज आंधी बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ गिरने से विद्युत पोल टूटकर सड़क पर गिर गया, पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था,शंभू के गिरने की आवाज सुनकर परिजनों ने पुलिस की सूचना दी,बैरिया थाना के पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है किअगर बिजली विभाग पोल को खड़ा कर दिया होता,बिजली काट देता तो करंट प्रवाहित नहीं होता न ही उसकी मौत नहीं होती।
अभी तक गिरे हुए पोल को विभाग द्वारा नहीं हटाया गया और नहीं बिजली ही काटी गई है,इसी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।थाना अध्यक्ष,अजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस परिवार को सरकारी मोवावेजा दिलाने का प्रयास करेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली संरचनाओं की नियमित जांच की मांग की है। साथ ही लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की