मैनाटांढ प्रखंड के जदयू महिला सेल की महिलाओं की बैठक का हुआ आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जदयू महिला सेल,मैनाटांड़ प्रखंड की महिलाओं की एक बैठक काआयोजन,राजकीय उत्क्रमितमध्य विद्यालय माधुरी के सभागार में,जिला जदयू महिला सेल की जिलाअध्यक्ष, सुरैया सहाब कीअध्यक्षता में महिलाओं की एक बैठक की गई,जिसमें मैनाटांध प्रखंड के जदयू महिला सेल की प्रखंडअध्यक्ष,खुशबू कुमारी, जिला जदयू के जिलाअध्यक्ष, शत्रुघ्न कुशवाहा की उपस्थिति में सैकड़ो महिलाओं ने जदयू की दामन थामा।जदयू महिला सेल की जिलाअध्यक्ष,सुरैया- सहाब ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया साथ ही इसके लिए विशेष रणनीति बनी,इस प्रखंड के16 पंचायत में संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया,जिला अध्यक्ष,सुरैया सहाब नेअपने संबोधन में कहा कि जिस पार्टी सेआप सभी महिलाएं जुड़ी हैं,वह एक राष्ट्रीय पार्टी है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार कर रहे हैं,बिहार के मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने महिलाओं के लिए अनेकों प्रकार के लाभकारी योजनाओं को लागू किया है, जिससे सभी महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।राज्य के त्रिस्तरीय पंचायती राज के अंतर्गतआज महिलाएं बड़े-बड़े पद पर काम कर रही है, महिलाओं के लिए,महिला सशक्तिकरण योजना,महिला उद्यमी योजना,महिला उत्थान योजना,छात्र-छात्राओं के लिए सभी स्तर की परीक्षा पास करने पर प्रोत्साहन योजना, साइकिल योजना,पोशाक योजना,छात्रवृत्ति योजना,उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, महिलाओं के लिए 33% नौकरी में आरक्षण की योजना, विभिन्न प्रकार के ऋण योजना, महिला स्वयं सहायता समूह योजना,अक्षरआंचल,जीविका योजना,आंगनबाड़ी केंद्र योजना,आशा कार्यकर्ता योजना इत्यादि जैसीअनेक लाभकारी योजनाओं से महिलाओं को जोड़कर स्वालंबी बनाना,स्वरोजगार योजना सेआज महिलाएं लाभ उठा रही है।आप सभी उपस्थित महिलाएं भी पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़कर,आप लोग भी लाभ उठाएं,इस लाभ उठाने मेंअगर किसी तरह के कोई परेशानियां,उलझन सामने आती है तो अपने प्रखंड अध्यक्ष,खुशबू कुमारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं,साथ ही इनकी सहायता से सरकारी योजनाओं से लाभ उठाएं।उन्होंने प्रखंडअध्यक्ष,खुशबू कुमारी को भी हिदायत दी कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर महिलाओं को संगठन से जोड़ने का काम शुरू करें ताकि महिलाएं संगठन को मजबूत करने में अपनी अपनी सहयोग दे सकें। इस बैठक में,जदयू महिला सेल की मैनाटांढ़ के प्रखंडअध्यक्ष, खुशबू कुमारी,सुलेखा देवी पासपति देवी,तेतरी देवी, ललिता देवी,कुंती देवी,अनवरी खातून,सायरा खातून,जयबुन निशा इत्यादि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।इस बैठक में विशेष रूप से जदयू महिला सेल की जिला अध्यक्ष,सुरैया सहाब,जिला जदयू के जिला अध्यक्ष, शत्रुघ्न कुशवाहा, पार्टी प्रवक्ता, देवनारायण राम, मुन्ना गिरी, प्रभु कुशवाहा, प्रदीप पटेल, सदिक चौधरी इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ता और सदस्य से उपस्थित थे।