Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:03 AM

डीआईजी की समीक्षा बैठक में थानाअध्यक्षों को बताया गया क्राइम कंट्रोल का गुर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग में, चंपारण रेंज के डीआईजी, प्रणव कुमार प्रवीण ने अपने समीक्षा बैठक में जिले के एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक,थानाअध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल के संबंध में कई जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि जिले को चलाने एवं क्राइम कंट्रोल करने के लिए कोई फार्मूला नहीं होता है। प्रिवेंशन ऑफ क्राइम एंड डिटेक्शन ऑफ़ प्राइम सबसे जरूरी चीज है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को विधि व्यवस्था के साथ ही पूर्व के इतिहास को खंगालने के साथसथ विभिन् विशेष अपराध वाले हॉटस्पॉट को क्षेत्रों को चिन्हित करने की बात कही।इसके साथ हीअपराधों में कौन कौन सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं,उन्हें चिन्हित करने की बात कही, उनके गतिविधियों की जानकारी लेकर उन पर नजर रखने की बात कही। डीआईजी की उपस्थिति में पुलिसअधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बारी-बारी से थानावार पूरे वर्ष के अपराधों के साथ ही साथ कुख्यात अपराधियों और जिले से निकलने वाले अपराधियों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। शराब तस्करी एवं उसके अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सूचनाओं का संकलन करने की बात भी कही।उन्होंने पुलिस कीआसूचना तकनीक की  ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की बात कही। पुलिसअधीक्षक ने कहा कि हो सकता है कि जिसको आप नजरअंदाज कर रहे हो वही सूचना सबसे सटीक हो, ऐसी परिस्थिति में आमजन द्वारा दिया गया प्रत्येक सूचना की गहराई से जांच करें। बैठक में बेतिया नरकटियागंज,पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक,थानाअध्यक्षों के अलावा विशेष लोकअभियोजक भी मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
123

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap