सिटिजन फैसिलिटेशन सेन्टर का जिलाधिकारी विशाख जी० द्वारा निरीक्षण किया।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत कानपुर नगर निगम मुख्यालय के भूमितल पर बन रहे सिटिजन फैसिलिटेशन (नगरीय सुविधा केन्द्र) सेन्टर का जिलाधिकारी विशाख जी० द्वारा निरीक्षण किया गया। नागरिक सुविधा केंद्र माध्यम से जनपद के नगर निगम क्षेत्रांतर्गत रहने वाले लोगों को नगर निगम से संबंधित विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, स्ट्रीट लाइट आदि एक स्थान पर उपलब्ध होंगी। नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु नागरिक सुविधा केंद्र में आकर नागरिक टोकेन मशीन के माध्यम से वांछित सेवा के अनुरूप सर्वप्रथम अपना टोकेन प्राप्त करेंगे, तत्पश्चात् संबंधित काउंटर पर जाकर पंजीकरण कराएंगे। पंजीकरण के उपरांत नागरिक सुविधा केंद्र द्वारा नागरिको को क्यू आर कोड युक्त एक पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके माध्यम से सेवाओं के निस्तारण की स्थिति को ट्रैक किया जा सकेगा।
नगर आयुक्त यह सुनिश्चित करें कि सिटीजन फैसिलिटेशन सेन्टर के माध्यम से शिकायतों को प्राप्त किए जाने एवं उसकी प्रोसेसिंग हेतु तैयार साफ्टवेयर के माध्यम से समस्त प्रकार की अभिलेखों का परीक्षण एवं आख्याओं का प्रेषण/शिकायतों का निस्तारण भी इस साफ्टवेयर के माध्यम से किया जा सके।
अभिलेखों की स्कैनिंग/डिस्पैंच इत्यादि हेतु सिटीजन फैसिलिटेशन सेन्टर के अन्दर ही जोनवार पटल बनाया जाए ताकि प्रतिदिन प्राप्त हो रहे आवेदनों को उसी दिन प्रोसेस किया जा सके।