बैंक से पैसा निकालने गए एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध स्थिति में नहर के पास झाड़ी में मिली।
बेतिया, बिहार।
बैंक से पैसा निकालने गए एक बुजुर्ग की लापता होने की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई,जब बुजुर्ग घर पर शाम तक घर नहीं लौटेतो उसकी खोजबीन शुरू की गई,दूसरे दिन दोपहर में पता चला है कि बुजुर्ग व्यक्ति का शव भितहा बाजार स्थित नहर के पास पड़ा हुआ है।पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर सदर एसडीपीओ 2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के कुंजलही बैकुंठवा गांव निवासी,अकलू मियां के 75 वर्षीय पुत्र हदीस मियां के रूप में की गई है।पोस्टमार्टम हेतु सदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया, पोस्टमार्टम उपरांत शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया । परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।