ब्रेक के जगह एक्सीलेटर दबने से कार पोल से टकराई
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
क्षेत्र के गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर जंगल धूसड़ के समीप बुधवार की सुबह चालक द्वारा कार में ब्रेक के जगह स्लेटर दबाने से सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा जाने से चालक रंजीत चोटिल हो गया । कार चालक ने बताया कि वह गोरखपुर पिपराइच क्षेत्र स्थित गौरा जा रहा था । उसके मुताबिक मार्ग पर जानवर बचाने के चक्कर में ब्रेक के जगह एक्सीलेटर पर पैर आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में चालक के अलावा दूसरा कोई और नही था ।