बेतिया नगर निगम क्षेत्र में ऊंची सड़क,नाला होने से घरों में घुस जता है नाले का पानी से होती है परेशानी।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नगर के कई इलाकों में सड़क और नाला निर्माण का काम चल रहा है,जिसके कारण पुराने मकानों के फर्श सड़क से बहुत नीचे हो गई है,जिसके कारण नाले का गंदा पानी मकानों में घुस जा रहा है,इसके साथ ही बरसात के दिनों में अधिकतम पानी होने से भी घरों में पानी घुस जा रहा है। नाले के अंदर से कचरा की निकासी नहीं होने से नाला भर जाता है,जिसके कारण गंदा पानी मकानों में घुस जा रहा है। बरसात के दिनों में लोगों के घर में पानी घुस जाने के कारण कई सामान और अन्न,जानवर,आवश्यक कागजात पानी में डूब जाते हैं,घर के लोगों का रहना,खाना पीना, सोना मुश्किल हो जाता है। घरों से नाले का पानी या बरसात का पानी निकलने में काफी समय लगता है।बेतिया नगर निगम के कई क्षेत्रों जैसे,घसियारपट्टी, कमलनाथ नगर,नया बाजार, पुरानी गुदरी,शिक्षक नगर, उत्तरवारी पोखरा सहित बहुत से नगर निगम के वार्ड ग्रसित रहते हैं।सबसे खराब स्थिति बनूछापर मोहल्ले का है,जहां न नाला ही है,और न सड़क ही है,जिसके कारण यहां के लोग बरसात के दिनों में चचरी बनाकर आवागमन करते हैं। संवाददाता का क्षेत्र भ्रमण के दरमियान स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क, नाला बनाने के क्रम में सही तौर पर लेवलिंग करके नहीं बनाया जाता है,जिससे घर का फर्श नीचे हो जाता है,और नाला,सड़क की ऊंचाई उपर हो जाती है,जिसके कारण बरसात एवं अन्य दिनों में भी लोगों के घरों के अंदर पानी घुस जाता है,जिससे आवागमन में काफी परेशानियां होती हैं,इन सब बातों पर नगर निगम प्रशासन को ध्यान देने कीआवश्यकता है,तभी जाकर नगर निगम वासियों को इस समस्या से निजात मिल सकती है।