Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:37 PM

वैशाली में जमकर हुई रंगो की बौछार, हर्षोल्लास के साथ मना होली का त्योहार

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

लोकतंत्र की धरती वैशाली में जमकर हुई रंगो की बौछार।पूरा वैशाली हर्षोल्लास के साथ होली के त्योहार को मनाया।इस अवसर पर विभिन्न स्थान पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया और एक दूसरे को रंग लगा कर होली की हार्दिक बधाई दी।इस अवसर पर महनार विधान सभा क्षेत्र से राजद के भावी उम्मीदवार के तौर पर प्रसिद्ध युवा नेता संजय राय के द्वारा राम शरण राय कालेज परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।जिसमें पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम,पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी समेत दर्जनों राजद नेता व कार्यकर्ता ने शिरकत कर होली मिलन समारोह को शानदार और सफल बनाया।वहीं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय के हलई बाजार स्थित आवास परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।जिसमें भाजपा के अनेकों नेता,कार्य कर्ता शामिल हुए।जबकि पातेपुर स्थित पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को होली की हार्दिक बधाई दी गई।वहीं माली मालाकार समिति की ओर से भी होली मिलन समारोह युवा नेता अजय मालाकार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।वहीं महनार विधान सभा क्षेत्र से पूर्व उम्मीदवार रविंद्र सिंह ने भी अपने आवास चमरहरा में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया।जहां राजद के कई दिग्गज शामिल हुए।जबकि पूरे वैशाली में हर तरफ होली को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही।पूरे चाक चौबंद व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।इस दौरान रमज़ान के दूसरे जुमे पर मुसलमानों ने बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में और प्रशासनिक सुरक्षा के साथ नमाज अदा की।

Karunakar Ram Tripathi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap