जल है तो जीवन है ,ऑक्सीजन है तो शरीर चलता रहेगा: शाकिर अली उस्मानी
जगह- जगह पर पर्यावरण दिवस के रूप में आयोजन किया गया
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सर्वोदय शिक्षण समाजसेवी संस्था द्वारा पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वोदय शिक्षा एवं समाजसेवी संस्था दिव्यांगता एवं पर्यावरण के क्षेत्रमे बराबर कार्यरत है। सर्वोदय शिक्षण एवं समाजसेवी संस्था द्वारा जगह- जगह पर पर्यावरण दिवस के रूप में आयोजन किया गया ।जिसमें एक गोष्ठी कचहरी रोड पर भी किया गया जिसमें शाकिर अली उस्मानी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श लोक दल ने लोगों को पर्यावरण के विषय में बताया ।उन्होंने ये कहा कि जल है तो जीवन है ,ऑक्सीजन है तो शरीर चलता रहेगा ,इसलिए हमें जीवित रहना है तो पर्यावरण को भी जिंदा रखना पड़ेगा अर्थात पर्यावरण को बचाना पड़ेगा ।इस गोष्ठी दिवस में प्रमुख रूप से बटेश्वर कमलापुरी प्रदेश अध्यक्ष आदर्श लोक दल ,श्याम सोनकर महामंत्री मुस्लिम डेमोक्रेटिक ,बहुजन समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राम आसरे कुरील वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट,राहुल सोनकर काकेभैया ,नीरज दीक्षित,बाबू राम सोनकर,प्रदीप यादव,रेहान अहमद,आदि लोग उपस्थित रहे!