परिषद के पुरोधा बी एन सिंह की २५वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पुरोधा स्वर्गीय बी एन सिंह की २५वीं पुण्यतिथि पर कोषागार स्थित पेन्शनर्स कक्ष में भावभीनी श्रद्धॉंजलि दी गई। मुख्यअतिथि वयोवृद्ध कर्मचारी नेता गंगा प्रसाद यादव ने माल्यार्पण कर बी एन सिंह को श्रद्धॉंजलि देते हुए परिषद के एकीकरण की बात रखी।पुण्यतिथि के अवसर पर परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि लोकसभा के निर्वाचन में भीषण गर्मी में ड्यूटी कर निष्पक्ष चुनाव कराया। कर्मचारी शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन जिस तत्परता से कर रहे है , सरकार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, आठवाँ वेतन आयोग का गठन, सीसीए, रोके हुए भत्ते बहाल करने व कर्मचारियों के बीच से एमएलसी बनाए जाने की आवाज़ बुलंदी से की गई।बैठक का संचालन इं. कोमल सिंह ने किया।पुण्यतिथि पर विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की,प्रमुख रूप से इं.ए एन द्विवेदी,रणधीर सिंह,हरीश श्रीवास्तव,एसएमजेड नकवी, अजय द्विवेदी ,रंजना सिंह,मंजूरानी कुशवाहा,आलोक यादव, मनोज झाँ,परवेज़ आलम,विनोद दीक्षित,आशुतोष दीक्षित, जितेंद्र मिश्रा, भानु प्रताप,सहदेव यादव,आर सी पटेल,अखिलेश मिश्र,महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।
राजा भरत् अवस्थी अध्यक्ष
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर