Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:57 AM
राजनीति / Nov 19, 2023

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है, सफर जारी रखो वक्त बदलने वाला है - बलराम

अजीतगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव की आम सभा आज। 

वसीम अकरम

 श्रीमाधोपुर, राजस्थान।

 इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के हालात अन्य चुनावों के मुकाबले भिन्नता लिए नजर आ रहे हैं। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस को जहां एक ओर बागियों के भीतरघात का अंदेशा है वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी इनके लिए मुसीबत पैदा किए हुए हैं। जिसके चलते दोनों ही सियासी दलों में भय एवं असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण भाजपा व कांग्रेस के समीकरण बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की हॉट सीट श्रीमाधोपुर में भी मुकाबला जहां त्रिकोणीय हो चला है। वहीं क्षेत्रीय जनता में दोनों ही दलों को लेकर आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते यहां से कांग्रेस के बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव के पक्ष में लोगों का रुझान नजर आने लगा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हमें सक्षम एवं युवा प्रत्याशी चाहिए जो क्षेत्र को विकास की ओर आगे ले जाएं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि दोनों ही दलों के प्रत्याशी अपने वादों पर खरे नहीं उतरते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी तो वादा करके मुकर जाते हैं और कई बातों से यू टर्न ले लेते हैं। वह कार्य करने में अक्षम भी नजर आते हैं। उनका स्वास्थ्य भी इजाजत नहीं देता कि वह दौड़ भाग कर सकेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने सार्वजनिक मंच से पूर्व में ऐलान किया था कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बावजूद इसके वे मैदान में आ चुके हैं। वहीं जनता ने अब कर्मठ एवं युवा प्रत्याशी को मत देने का मानस बना लिया है। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी टीम के साथ सघन जनसंपर्क पर निकले रहते हैं। प्रातः पूजा अर्चना के साथ ही वह अपनी टीम के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को लेकर क्षेत्र के हर कस्बे, ढाणी, कॉलोनी व मोहल्ले में पहुंच रहे हैं। देखने में आ रहा है कि उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है। उनकी टीम में डॉक्टर मंगल यादव, विक्रम सिंह, रामकरण यादव, बाबू लाल, राजेंद्र यादव, महेश शर्मा, कैलाश यादव सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि नजर आ रहे हैं। इस बीच बलराम यादव ने जन मंच को संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में बोले कि बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है, सफर जारी रखो वक्त बदलने वाला है।

 इन क्षेत्रों में किया सघन जनसंपर्क। 

श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव ने रविवार को किशोरपुरा, नोवडी की ढाणी, रतनपुरा, नांगलभीम, बडबोर वाली ढाणी, श्रीमाधोपुर, गणेश मंदिर के पीछे बालाजी मंदिर, श्रीमाधोपुर, विष्णु मार्बल के पास बाईपास, श्रीमाधोपुर, झाड़ली, सुरानी, अणतपुरा, कुसुमपुरा, अजीतगढ़ वार्ड नंबर 5,6,7 के साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास अजीतगढ़ में सघन जनसंपर्क कर अपने लिए मत एवं समर्थन जुटाया। 

बलराम यादव की सोमवार को दोपहर 12:15 चौपड़ बाजार अजीतगढ़ में सर्व समाज की एक विशाल जनसभा होगी। जिसमें 36 कौमों के प्रतिनिधियों सहित हर वर्ग युवा, महिलाएं, बुजुर्ग आदि की भीड़ उमडे़गी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap