एस.आई. का कारनामा: जमीन विवाद में युवक की थाने में पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई
बाराचट्टी थानाध्यक्ष बोले- आरोप निराधार
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के बाराचट्टी थाना में पदस्थापित एस.आई. मंटू कुमार पर थाना क्षेत्र के तेतरियाखुर्द निवासी छोटू कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बीते 19 फरवरी 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कारवाई की मांग की हैं।उन्होंने आवेदन में लिखा है कि 18 फरवरी को करीब 4 बजे संध्या में जमीन विवाद में मुझे और मेरे पिता बालेश्वर प्रसाद को घर से उठाकर थाना ले गई, जहां थाना गाड़ी से उतरते ही थाना में कार्यरत एसआई मंटू कुमार ने हम दोनों को गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए थाना के अंदर ले गए।तत्पश्चात बोले कि नीचे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हैं। चलो, साले तुम्हे ऊपर मालिश करते हैं। इसके बाद ऊपर के एक रूम में ले जाकर मुझे बेरहमी से पीटा गया ।जिसके बाद शाम होने पर एस आई ने हमारे पिता को हमे छोड़ने के लिए 10 हजार रूपया का डिमांड किया। हमारे पिताजी किसी तरह तीन हजार रुपए व्यवस्था कर दिए और रात्रि लगभग 8 बजे फिर छोड़ा गया । इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने दूरभाष पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है,। आरोप निराधार है। जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा मामला है जिसमें ये आरोप लगाया गया है,जो पूर्णतः असत्य है।