Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:25 PM
मनोरंजन / Apr 01, 2023

जादूगर सिकंदर की जादू सर चढ़कर बोलते हुए बेतिया से होगी आज विदाई।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय बेतिया शहर में विगत सप्ताह से जनता सिनेमा में अपनी हैरतअंगेज जादूगरी से धूम मचा रहे सुपरस्टार जादूगर सिकंदर और उनकी मनमोहक जादुई रंगीनीयां अब बेतिया शहर सेआज विदा हो रही है,इस क्रम में आज आखिरी शो होने की संभावना है।

जादूगर सिकंदर के आते ही शहर जादूमय हो गया,जिधर देखो उधर जादू,जादूगर और डायनासोर की चर्चा होने लगी,साथ ही शो देखने के लिए भारी भीड़ जुटने लगी, जिसमें महिला दर्शकों की संख्या में अच्छी खासी भीड़ नजर आई, एक से बढ़कर एक मनमोहक जादू दिखाकर,सोशल मीडिया में भी खूब छाए,जादूगर सिकंदर के रंगरेलिया,सेल्फी और शो की तस्वीरें लोगों ने खूब शेयर की। जादू दिखाने के दौरान जादूगर सिकंदर ने शहर के कलाप्रेमी लोगों,पुलिस प्रशासन,सामाजिक संस्थाओं एवं मीडिया से मिले अपार स्नेह,सहयोग और प्रेम प्रोत्साहन के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हुए जादूगर सिकंदर ने कहा कि दिल से सभी का धन्यवाद देते हैं,साथ ही इस शहर की मीठी मीठी यादें लेकर वह बेतिया से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।उन्होंने कहा कि अगले साल फिर से वह अपना शो और नए-नए करिश्मे लेकर बेतिया निश्चित आएंगे,क्योंकि इनकी जादूगरी से लोगों के अंदर देखने की ललक पैदा हुई है, इनके जादू का कारनामा शहरवासियों के ऊपर सर चढ़कर बोल रही है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
78

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap