भारी मात्रा में पुलिस ने जब्त किया विदेशी शराब,शराब तस्कर को ग्रामीणों ने भगाया।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए,बकुचीय ईदगाह के पास से छापेमारी करके दो युवक,जो यूपी से विदेशी शराब ला रहे थे, विदेशी शराब को जप्त कर लिया। हालांकि पुलिस से मुठभेड़ में ग्रामीणों ने शराब तस्कर को भगा दिया,इसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर को भगाने में मदद करने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जोगापट्टी थानाअध्यक्ष,मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि छापेमारी के दौरान 180ml के 140 पैकेट8pm विदेशी शराब बरामद किया गया है। शराब कारोबारी को भगाने वाले युवक की पहचान बुकचिया गांव निवासी,ऐनुल हक के 32 वर्षीय पुत्र,शकीलअहमद के रूप में की गई है,गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।