बोलेरो सवार बदमाशों ने किशोरी का किया अपहरण
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से बोलोरो सवार बदमाश ने किशोरी का अपहरण कर लिया है।मामले में किशोरी की मां ने बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है,उसने पुलिस को बताया है कि शनिचरी थाने के बाकूचिया निवासी,सज्जाद आलम,मनोरा खातून,हबीब मियां,हाफिज मियां,बोलोरो गाड़ी सेआए,मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर लेकर चले गए,साथ में उसकी पुत्री के पेटी में रखे चार लाख रुपया नगद,और 12 लख रुपए का जेवर लेकर चंपत हो गए। बहुत खोजबीन के बाद भी लड़की का पता नहीं चला, इसके बाद मैं आरोपियों के घर गई तो सभी लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट की,कपड़ा फाड़कर बदसुलूकी किया।