Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:50 AM

अपराध की दुनिया भविष्य को बनाती है अंधकारमय-डीएम

कारा मंडल में बंदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण

डीएम ने बंदियों को दिया प्रमाण पत्र, स्वरोजगार कर परिवार का करें भरणपोषण

डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर, बिहार।

मंडल कारा मुंगेर में सोमवार को कारा में संसीमित बंदियों के जागरूता हेतु कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं रही, यदि इस रोग की जानकारी शुरूआती दौर में हो जाए, तो उससे चिकित्सा पद्धति के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बंदियों से कहा कि धूम्रपान, तंबाकू, मद्यपान आदि से परहेज करें, यह आपको सीधे कैंसर के करीब ले जाता है। जो न सिर्फ आपके स्वास्थ्य को खराब करता है। बल्कि आपके परिवार के बच्चों पर भी इसका बूरा असर पड़ता है। इन बुरी चीजों को छोड़ें तथा स्वस्थ रहे। अपराध की दुनिया से दूरी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और अपने और परिजनों को एक बेहतर भविष्य दें। 

वहीं मंडल कारा के संसीमित बंदियों के कारा मुक्ति के पश्चात उनके पुर्नवास हेतु संस्थागत सहयोग की आवश्यकता होती है। अपराध को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बंदियों का सामाजिक समायोजन की जरूरत होती है। उसी के उद्देश्य से मंडल कारा में संसीमित 24 बंदियों को 10 दिनों का रोजगार उन्मुखीकरण मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण समापन के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त सभी बंदियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी गलती की सजा समाप्त कर अब आप सभी बंदी अपराध को छोडें तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ें। इसी के तहत आप सभी बंदियों को यह प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि आप जब अपनी सजा काट कर जेल से बाहर जाएं तो अपना रोजगार करें और उससे होने वाले आय से अपने परिजनों का भरण पोषण करते हुए स्वयं को भी अपराध की दुनिया से अलग रखें। अपराध की दुनिया आप को और आपके पूरे परिवार के भविष्य को अंधकारमय बनाती है। इस लिए अपराध को छोड़ें तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर स्वयं एवं अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं।।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap