बलिया पुलिस द्वारा गौ तस्करी से संबंधित वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
धनंजय शर्मा
बलिया, उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान थाना गड़वार बलिया पुलिस टीम को तस्करी से संबंधित वांछित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार बुधवार(29.10.2025) को देर रात लगभग 22.50 बजे थाना गड़वार पुलिस द्वारा जिगनी नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया परंतु मोटरसाइकिल सवार ने बिना रुके मोटरसाइकिल को जिगनी नहर पुलिया के पास अपने को घि रता देख पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया, परन्तु मोटरसाइकिल फिसल गई और बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया को दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश मौके पर घायल हो गया। पूछताछ पर पकड़े गए बदमाश ने बताया कि मैं और मेरे साथ ही डिंपू कुमार कनौजिया पुत्र जीयन कनौजिया निवासी ताड़ी बड़ागांव थाना नगरा बलिया, सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकंदरपुर बलिया, तैयब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारीक पुर थाना सिकंदरपुर बलिया के साथ मिलकर आवारा गोवंशीय
पशुओं को पड़कर पिकअप में लाकर बिहार ले जाकर बेच देते हैं। जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं। 13 सितंबर 2025 को हम चारों लोग एक पिकअप वाहन में गोवंशीय पशु लादकर ले जा रहे थे कि थाना उभांव पुलिस द्वारा पिकअप चला रहे डिंपू कुमार कनौजिया को पकड़ लिया गया। मैं और मेरे दोनों साथी सुनील यादव व तैय्यब खान वहां से पुलिस को चकमा देखकर भाग निकले थे। यह रोड भी सुनसान है मैं इधर देखने आया था कि कहां-कहां आवारा पशु घूमते हैं की तभी आप लोगों ने मुझे पकड़ने की कोशिश किया तो मैं पुलिस से भगाने के लिए आप लोगों के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। घायल बदमाश सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता निवासी नक्शा डैनिया थाना पकड़ी का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है पकड़े गए बदमाश सुनील कुमार उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया के पास से एक तमंचा 315 बोर ,एक खोखा कारतूस 315 बोर, व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर,तथा एक काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।अग्रिम विधिक कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।
इस आशय की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर द्वारा एक वीडियो बयान जारी कर दी गई है।