वीर बहादुर सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला अस्पताल गोरखपुर में गरीबों, मरीजों एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
मोहम्मद आजम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी वीर बहादुर सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला अस्पताल गोरखपुर में भीषण ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए गरीबों, मरीजों एवं असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के उप सभापति जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सैकड़ों गरीबों, मरीजों एंव असहाय वृद्ध लोगों एवं मरीजों की देखभाल कर रहे परिजनों को भी कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष ठंड में गरीबों और मरीजों के बीच कम्बल वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी कम्बल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा भी कम्बल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है लेकिन इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं एंव व्यापारियों को भी आगे आ कर गरीबों एवं मरीजों की मदद करना चाहिए, इस लिए की ठंड और शीत लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
इस अवसर पर सैय्यद अल्ताफ हुसैन, समीर राय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जयराम सिंह, आदित्य कुमार, अरुण सिंह, अतुल सिंह, आकाश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, अरविन्द सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें।