Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:24 AM

जिला में बैरिया प्रखंड में नहर का बाँध टूटने से भारी नुक्सान।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

आज लगातार मुसलाधार बारिश होने से बैरिया प्रखंड के उत्तरी पतजिरवा पंचायत के गादीयानी टोला गांव के समीप को अप वितरण नहर का बांध टूट गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ अप वितरण नहर का बांध टूट जाने से सुकून अकाल खेतों में पानी भर गया जिसके चलते खेतों में लगी फसल की बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई नहीं किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सत्ताने लगी, संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार, बाँध टूटने की वजह से उसकी जर्जर स्थिति बताई जा रही है ग्रामीणों के अनुसासर उप वितरनी नहर पर बना बाँध बहुत दिनों से जर्जर हो चुका था,मगर किसी भी पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं था, जिसका नतीजा बांध टूटने से सैंकड़ो लोगों को झेलना पड़ रहा है l बारिश के दौरान हरिंदर चौधरी के खेत के समीप बंद भर भर कर टूट गया ग्रामीणों ने बताया कि बांध टूटने से बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया,जिससे बिजली के आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है,लेकिन अभी तक इस विभाग के कर्मी या अधिकारी नहीं पहुंचे हैं, ताकि पानी की धारा को रोका जा सके और इसे बाँध को बांधने का सार्थक प्रयास किया जा सकेl

Karunakar Ram Tripathi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap