डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाड़ा प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा अभिवादन।
अनवर कादरी
छत्रपती संभाजी नगर,
महामानव भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मराठवाड़ा प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से भडकल गेट छत्रपती संभाजी नगर में अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को समाज में व्यापक रूप से फैलाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में मराठवाड़ा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहम्मद ताबिश, प्रदेश सचिव श्री शकील सर, प्रदेश महिला विंग सचिव श्रीमती ___, प्रदेश संघटक मंत्री अन्वर अली सय्यद तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अब्दुल मलिक की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया। पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।