भारत की आत्मा की धरोहर हैं गंगा मां: रमाशंकर तिवारी
गंगा मुक्ति एवं प्रदूषण अभियान जोरों पर
रिपोर्ट - मनोज कुमार पाण्डेय
बलिया। जनपद बलिया के महावीर घाट स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में आज मंगलवार को रमाशंकर तिवारी की अध्यक्षता में गंगा मुक्ति सफाई अभियान के तहत आवश्यक बैठक आहुति की गई। बैठक में गंगा मां को कैसे मुक्ति दिलाई जाए, इस विषय पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। मुक्ति एवं प्रदूषण विरोधी अभियान भारत के अंतर्गत संकल्प लिया गया कि हमे किसी भी हालत में गंगा मां को प्रदूषण रहित बनाना है।यह हमारी प्राथमिकता है। गंगा अविरल एवं मुक्त हो, गंगा को प्रदूषण से बचाएं, गंगा मां को प्रदूषित न होने दे, क्योंकि गंगा मां भारत की आत्मा की धरोहर है, अध्यक्षता कर रहे रमाशंकर तिवारी ने ये बात अभियान के अंतर्गत कही। इस अभियान में उन्होंने युवाओं से अपील किया कि सभी युवा वर्ग आगे आऐं और मां गंगा की रक्षा के लिए संकल्प ले, उन्होंने आगे तक अभियान को चलाने की अपील की। जब तक गंगा मां प्रदूषण मुक्त ना हो पाए, तब तक हम अभियान चलाते रहेंगे, सभी ने हाथ उठाकर कहा कि गंगा हमारी मां हैं हम इन्हे मुक्त अवश्य करायेगें, यह मेरा दृढ़ संकल्प है।
इस अभियान में मुख्य रूप से रमाशंकर तिवारी, जिला प्रभारी विनय पांडे, अशोक पांडे, पारस पांडे, मनोज कुमार पांडे, जय राम पांडे, संजय पांडे, सहित अन्यगंगा भक्त उपस्थित रहे।