रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक एवं अधिकारियों के साथ संरक्षा निरीक्षण 27 जून 2024 को।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, वाराणसी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार(116.95 किमी) रेल खंड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य (14.17 किमी) विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत 27 जून,2024 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं अधिकारीयों के साथ इस खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा । उक्त संरक्षा निरीक्षण के दौरान कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड रेल खण्ड पर पूरी गति से विद्युत इंजन से गति परीक्षण भी किया जाना है ।
अतः कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड एवं मध्य में पड़ने वाले गोविंदपुर दुगौली (हॉल्ट) रेल खण्ड के आस-पास की जनता से रेल प्रशासन अपील करता है की वे सी आर एस के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड से सुरक्षित दूरी बनाये रखें अपने बच्चों एवं पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न जाने देवें , यह खतरनाक हो सकता है ।
इसके पूर्व कल 26 जून,2024 को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंहल कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्यों का टावर वैगन दौड़ाकर संरक्षा निरीक्षण भी किया जायेगा ।
अतः कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड एवं मध्य में पड़ने वाले गोविंदपुर दुगौली (हॉल्ट) रेल खण्ड के आस-पास की जनता से रेल प्रशासन अपील करता है की वे पीसीई के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड एवं विद्युत ट्रैक्शन/पोलों से सुरक्षित दूरी बनाये रखें अपने बच्चों एवं पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न जाने देवें।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन संपर्क अधिकारी वाराणसी ने दी है।