संविधान दिवस पर निकाली संविधान जन-जागृति यात्रा।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
संविधान दिवस के अवसर पर कानपुर के बुद्धा पार्क कल्याणपुर से सामाजिक संगठनो ने संयुक्त रूप से मिलकर संविधान जन-जागृति यात्रा निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुये कोयला नगर स्वर्ण विहार जयन्ती मैदान मे समाप्त हो विशाल जनसभा मे तब्दील हुई जिसमे मुख्य अतिथि मा0 वी0 इश्वरैया पूर्व मुख्य न्यायधीश आन्ध्र प्रदेश विशिष्ठ अतिथि मा0 सुभाषनी अली पूर्व सांसद मुख्यवक्ता हरीशचन्द्र मण्डल थे जिसकी अध्यक्षता डा0 जितेन्द्र नागपाल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की!वक्ताओ ने बताया कि समय के विभाजन के अनुसार वर्ष का सबसे बड़ा दिन 21 जून को होता है लेकिन हमारे बहुजन समाज के लिए वर्ष का सबसे बड़ा दिन '26 नवंबर' को मनाया जाता है क्योंकि 26 नवम्बर के दिन ही हमारे बहुजन मूलनिवासी समाज को मानवीय अधिकार प्राप्त हुए थे, या ऐसा भी कह सकते है कि गुलामी से छुटकारा प्राप्त हुआ! इसलिए हमारे लिए सबसे बड़ा दिन 26 नवंबर ही है। वर्तमान मे पूंजीवादी सरकारे संविधान के विरोध मे काम कर रही है। देश की सम्पति औने पौनो दामो मे बेंच कर पूंजीवाद को बढ़ाकर किसान मजदूर व देश की गरीब जनता को नुकसान पहुंचा रहे है जो संविधान की मूल भावना के विपरीत है। ऐसे लोगो को जल्द सबक सिखाया जायेगाकार्यक्रम मे:- इ0 मलखान सिंह, सुरेश कुमार वर्मा, श्रीकान्त पाल, चमन खन्ना, गोविन्द नारायण, जगत पाल, मास्टर तुलसीराम बाल्मीकि, देवी प्रसाद निषाद, धनीराम पैंथर, रामपाल कोरी, इ0 कोमल सिंह, डा0 ब्रिजेश कटियार एड0 सईद नकवी, हरीशंकर वर्मा, टेकचन्द, शेखर भारतीय, निलेश भारतीय, अनूप कटियार, राजदीप बक्शी, सुरेश बक्शी, एड0 नीरज यादव, एड0 आनन्द गौतम, एड0 अजय बक्शी, सिद्धार्थ, शिव शंकर, मैकू लाल खोटे, अजीत खोटे, विकास चौधरी रंजीता खन्ना, अनमोल खन्ना, श्रेष्ठ खन्ना, संध्या भारती, जारा बेगम, पूजा कमल, निखिल, महेन्द्र सुमन, उमाकान्त, अशोक तिवारी, नीलम तिवारी, सुधा सिंह धनवती यादव, कुलदीप यादव, प्रताप साहनी प्रेम, सतीश बाल्मीकि, सत्य प्रकाश , इत्यादि लोग रहे!