Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:54 PM

नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा..सड़क पर जमकर किया हंगामा, वीडियो वायरल

राम अशीष विश्वकर्मा

घुघली, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

घुघली थाना छेत्र के पुरैना खंडी के महारजगंज घुघली को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर बुधवार कि शाम भी इस युवती पर शराब का नशा इस कदर हावी था कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. नशे की हालत में उसने खड़ी बाइक और साइकिल को भी गिरा दिया. हद तो तब हो गई जब ये बीच सड़क पर लेट गई. करीब आधा घंटे तक इस युवती का ड्रामा सड़क पर चलता रहा. 

 बाजार में नशे में धुत एक युवती ने बीच सड़क पर जमकर ड्रामा किया. ये युवती नशे में धुत नजर आ रही थी और जमकर हंगामा कर रही थी. इसी बीच इस युवती का किसी ने वीडियो बना लिया और बाद में इसे वायरल कर दिया. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये युवती नशे में ड्रामा कर रही है. इस युवती ने कितनी शराब पी रखी होगी आप इसका अंदाजा इसके वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

घटना पुरैना खंडी चौराहे के सबसे व्यस्ततम इलाके व घुघली महाराजगंज के दुर्घटना बाहुल्य सडक पर हुई।. रास्ते से गुजरने वाले भारी व हल्के वाहनों को दिक्क़त का सामना करना पड़ा ।इसमें ध्यान देने योग्य ये बात है की महज पचास मीटर दूर हि पुरैना का पुलिस थाना है और वहीं पुलिस वाले भी मुकदर्शक बन कर ड्रामे का लुफ्त उठा रहे थे।उन्होंने सड़क पर इस ड्रामा कर रही युवती को रोकने का तनिक भी प्रयास नही किया।स्थानीय लोगों ने व प्रत्यदर्शियों का कहना है की पुलिस यदि अपनी जिम्मेेदारी समझी होती तो युवती पर समय रहते कार्यवाही करती।मुख्य मार्ग पर इस तरह से युवती के  कर्तब्बाजी से यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती तो इसका जिम्मेेदार कौन होता।अभी तक लोगों के मन में यह कौतुहल बना हुआ है की वह युवती कौन थी और कहाँ से आई है और कैसे इतनी शराब के नशे में धुत्त हो गयी ।यह लोगों के मन में चिंता का बिषय बना हुआ है

India khabar
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap