Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:50 AM

नगरपंचायत परतावल में शोपीस बनकर रह गया पानी की टोटी पानी की टंकी से अब तक नही मिली सप्लाई।

परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

जनता को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने हेतु नवनिर्मित नगरपंचायत परतावल में जल निगम महराजगंज द्वारा लाखों रुपए खर्च करके पानी की टंकी बनवाया गया ताकि परतावल की जनता को शुद्ध पीने का पानी मिल सके। इसकी स्थापना वर्ष 2013 में किया गया और 2017 में यह बनकर तैयार हुआ और इसके द्वारा पूरे नगरपंचायत परतावल को पाइप लाइन द्वारा पानी की आपूर्ति करना था, परंतु इतना लंबा समय गुजर जाने के बाद भी अनेक स्थानों पर जैसे स्वतंत्रता सेनानी नगर, अंबेडकर नगर, महंत अवैद्यनाथ नगर पर लगा पानी की टोटी शोपीस बनकर रह गई है इस संबंध में यहां के लोग रमेश, रंजीत, नवरत्न लाल ने बताया कि यहां पानी की कोई भी सप्लाई अब तक नहीं की गई है। यही महंत अवैधनाथ नगर में पोस्टऑफिस के पास तो सड़क के उत्तर तरफ पानी की सप्लाई आती हैं परन्तु सड़क के दक्षिण तरफ टोटी शोपीस बनी हुई हैं।

India khabar
102

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap