Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:47 AM

रोजगार मेला कार्यक्रम युवाओं को मिलेगा रोजगार

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय कानपुर तथा गुरुनानक गर्ल्स पी०जी० कालेज,कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरूनानक गर्ल्स पी०जी० कालेज, सुन्दर नगर कानपुर में रोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारम्भमुख्य अतिथि अनिल दीक्षित भाजपा जिलाध्यक्ष, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी हिमांशु यादव, महाविद्यालय के सचिव स० अमर जीत सिंह (पम्मी) तथा प्राचार्या प्रो० (डॉ०) दीप्ति सुनेजा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा की समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) दीप्ति सुनेजा ने अतिथियों का स्वागत बुझे व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया तथा उनका परिचय दिया।मुख्य अतिथि अनिल दीक्षित भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन के माध्यम से हम अपने शहर में रोजगार पा सकते हैं। सेवायोजन रोजगार प्राप्त करने का एक प्लेटफार्म है।सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी हिमांशु यादव ने बताया कि उ०प्र० शासन एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प "हर हाथ हर परिवार रोजगार के तहत ही प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय कानपुर द्वारा इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कानपुर में 2300 अभ्यार्थियों को सेवायोजित करा चुके हैं।संगीत विभाग की प्रवक्ता बी०रेनू शर्मा व छात्राओं ने सरस्वती बन्दना व स्वागतगान प्रस्तुत किया।मेगा जाब पोयर में 10 से अधिक कम्पनियों ने भाग लिया। 315 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया विभिन्न कम्पनियों ने 103 युवाओं का चयन किया।इस अवसर पर स०नीतू सिंह, स० प्रीतपाल सिंह,स०आतमजीत सिंह पिंकी स०कुलवन्त सिंह खालसा, सं० परमजीत सिंह चन्डोक गुरुनानक ब्वायज इण्टर कालेज के प्राचार्य डॉ० मनप्रीत सिंह, स० जसवीर सिंह जुनेजा, इतिहास विभाग की प्री० सुरिन्दर कौर सोनिया खन्ना, डॉ० कंचन पायल, डॉ० हरप्रीत कौर डॉ० ज्योति श्रीवास्तव, डॉ० आरती बाजपेयी, डॉ० पल्लवी पाण्डेय, डॉ० मेघना मिश्रा, सुश्री ममता कनौजिया, डॉ० संध्या मिश्रा आदि सभी प्रवक्ताएँ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो० अनुभा कुमार ने किया।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap