Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:06 AM
धार्मिक / Oct 07, 2024

गुस्ताख ए नबी यति नरसिंहानंद बाबा को रासुका के तहत सजा दी जाए - शाकिर अली सलमानी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी व हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के संयुक्त बैनर तले ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा गया संबोधित राष्ट्रपति के नाम। अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी 

शाकिर अली सलमानी ने मांग किया। राष्ट्रपति से समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं यदि बाबा नरसिंहानंद की गिरफ्तारी पूर्व में भी हुई थी। फिर हुई है कड़ी से कड़ी धारा लगाकर उन्हें सजा दी जाए कि वह बाहर आकर फिर ऐसी हरकत ना करें हम भारत के मुस्लमान भारत की संस्कृति हिंदू मुस्लिम एकता गंगा जमुनी संस्कृति को एक साथ लेकर चल रहे हैं भारत आज पूरे विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ऐसे में इस तरह की बोली जो बोल रहे हैं यति नरसिंहानंद पैगंबर साहब के बारे में वह हम मुसलमानो को स्वीकार नहीं होगी और कोई ऐसा  दुसाहस भविष्य में न करने पाए ऐसी सजा दी जाए हम कानूनी तरीके से ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहे हैं ।

सैयद इरशाद अहमद इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी एक धर्म गुरु के जबान से ऐसी बात निकलेगी जो मुसलमानो को तकलीफ है हिंदुओं को भी तकलीफ है कि किसी भी पीर पैगंबर देवी देवता के बारे में इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए आज जो कुछ गाजियाबाद में हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है कि हमारी एकता को खतरा है इसलिए हम कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं राष्ट्रपति महोदय से की शांति अमन बना रहे देश का भाईचारा बना रहे उसे रासुका के तहत सजा दी।

हाजी सोहराब खान महासचिव इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने कहा कि देश जिस तरह से तरक्की कर रहा है ऐसे में इस तरह का बयान आना दुख का विषय है ऐसी गतिविधियों को करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

ज्ञापन में मौलाना सादिक अली , कारी अब्दुल रऊफ , हाजी खुर्शीद आलम अंसारी, मिन्नत गोरखपुरी, राजिक अली खान, शमीम अहमद सलमानी ,कबीर अली गौसुल आजम जमा बब्बू अफजाल अंसारी मोहम्मद सलीम मोहम्मद ताहिर जमशेद सईदुज्जमा बाबू अफजल अंसारी मिस्बाह अहमद शकील अहमद ,, शोएब अंसारी ,मो सुभानल्लाह ,गुलाम अली ,, मोहम्मद वसीम तमाम लोग उपस्थित थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
83

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap