पुलिस वाहन जांच अभियान में रिकॉर्ड 7.34 लाख का जुर्माना हुआ वसूल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले की यातायात पुलिस एवं विभिन्न स्थानों की पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर रिकॉर्ड जुर्माना वसूल की, यातायात डीएसपी,रंजन कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि पुलिसअधीक्षक, के निर्देश पर जिला भर में सघन वाहन चेकिंगअभियान चलाया गया,इस दौरान जिले भर में 2 हजार से अधिक वाहनों की तलाशी ली गई, इसमें 663 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया,उन्होंने बताया कि अब तक के जुर्माने में रिकॉर्ड 7 लाख 34 हजार जुर्माना वसूला गया,इसमें यातायात पुलिस से लेकर विभिन्न स्थानों के पुलिस द्वारा चेकिंग में लगाया गया जुर्माना भी शामिल है,वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रवक्ता ने संवाददाता को बताया कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 55.12 लीटर शराब बरामदगी करते हुए एक बाइक को जप्त किया गया,जबकि 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।