देशबंधु चितरंजन दास की 99 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
स्वतंत्रता सेनानी व सुप्रसिद्ध पत्रकार देशबंधु चितरंजन दास की 99 वीं पुण्यतिथि शहर के स्थानीय आजाद पार्क स्थित इनके प्रतिमा के समक्ष मनाई गई तथा इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस कमिटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1922 मे आयोजित गया अधिवेशन के अध्यक्ष चितरंजन दास थे जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मोतीलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल सहित सभी प्रमुख नेता शामिल थे।आज गया के आजाद पार्क में देशबंधु चितरंजन दास की प्रतिमा स्थल के बगल में गया नगर निगम द्वारा मूत्रालय बना कर आजाद पार्क का मुख्य द्वार एवं प्रतिमा स्थल को दूषित करने का काम किया गया है, जिसे वहां से हटाना नितांत आवश्यक है।नेताओं ने कहा कि देशबंधु चितरंजन दास कई स्वतंत्रता सेनानी के मुकदमा लड़ने तथा कई बड़े- बड़े शैक्षणिक संस्थानों की भी स्थापना करने का काम किया।नेताओं ने कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन स्थल गया जिला के स्वराजपुरी केन्दुई में देशबंधु चितरंजन दास की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया है।