Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:19 AM

शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी की जीत पर शिक्षकों ने मनाया जश्न...

हाजीपुर/महुआ/जन्दाहा(वैशाली) बिहार

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की प्रचंड जीत पर जश्न मनाया।जी. ए . इंटर महाविद्यालय एस.डी.ओ. रोड हाजीपुर में एकदिवसीय P. B.Lकार्यक्रम समापन के बाद काफी संख्या में शिक्षकों ने एकजुट होकर अपनी जीत का इजहार किया।मौके पर उपस्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि आज तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षकों की एकता की जीत के साथ-साथ संदेश साफ है जिसके (शिक्षक) गोद में निर्माण और प्रलय पलते हो उन पर दमन, शोषण,प्रताड़ना के साथ-साथ अमानवीय व्यवहार नहीं चलेगा।जिस तरह शिक्षकों को दो- दो बार फोटो के साथ ऑनलाइन हाजिरी,छुट्टी की अव्यवस्था एवं कार्य का बढ़ता कागजी दबाव,पदाधिकारी का असहयोग यह बताता है की सरकार कहीं से भी शिक्षकों के साथ संवेदनशील नहीं है।शिक्षकों ने सभी को साफ-साफ संदेश दिया है।शिक्षकों की समस्या के समाधान और उनके सम्मान की बात सरकार के साथ-साथ विपक्ष भी गंभीरता के साथ सोचे, केवल हवा हवाई से काम चलने वाला नहीं है।मौके पर संजय कुमार विद्यार्थी,रंजन कुमार,रामबाबू पासवान,दिनेश कुमार यादव,मुकेश कुमार चंद्रावती,अरुण कुमार सिंह,रत्नेश कुमार,बृज किशोर कुमार,कुमारी साधना,रूमाना अब्बास, संजीत कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार मनोज कुमार, अरुण कुमार रिलायंस के अलावा काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।वहीं जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले शिक्षक नेता व निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी को शिक्षकों ने बधाई दी और जश्न मनाया।इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की जीत है।वंशीधर ब्रजवासी को जीत दिलाकर शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का सबूत दिया है।शिक्षक समाज ने विधान मंडल में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए एक शेर को भेजा है जो बोलता ही नहीं दहाड़ता भी है।एनडीए,महागठबंधन और जन सुराज जैसे पार्टी के उम्मीदवार को धूल चटा दिया है।इस अवसर पर शिक्षकों ने रंग लगाकर एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर रसूल पुर पुरुषोत्तम पंचायत से मुखिया पद की पूर्व उम्मीदवार रेहाना खातून,प्रखंड शिक्षिका शगुफ़्ता प्रवीण,ममता कुमारी,गृहिणी गज़ाला शाहीन,पत्रकार मोहम्मद आसिफ अता, मोहम्मद मेराज,पंचायत शिक्षक रणजीत कुमार,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता,मोहम्मद सलीम आदि ने भी वंशीधर ब्रजवासी को चुनाव जीतने पर बधाई दी है।

Karunakar Ram Tripathi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap