Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:45 AM

विकासखंड सरसौल में हॉट कुक फूड निधि योजना का शुभारंभ।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

विकासखंड सरसौल कानपुर नगर की ग्राम पंचायत ऐमा के आंगनवाड़ी केन्द्र ऐमा द्वितीय एवं में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गरम भोजन शासन की गाइडलाइन के अनुसार उपलब्ध कराने हेतु सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में सुरेंद्र अवस्थी के द्वारा हॉट कुक्ड निधि योजना का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया तत समय 3से 6 वर्ष के बच्चों को भोजन करवाया गया। बच्चों ने खुशी से भोजन किया बच्चों को बताया गया कि अब आपको केंद्र पर प्रतिदिन भोजन मिलेगा सभी बच्चे प्रतिदिन केंद्र पर आए और पूरे मन से केंद्र पर शिक्षा प्राप्त करें।हॉट कुक फूड निधि योजना के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गरम भोजन कराने का शुभारंभ माननीया डॉ0 विजय रतना, ब्लॉक प्रमुख, सरसौल, कानपुर नगर द्वारा किया गया। राम जानकी क्षेत्रीय द्वारा माला पहनाकर डॉ0 विजय रतना ब्लॉक प्रमुख स्वागत किया गया। बच्चों को भोजन कराया गया।बच्चे बहुत खुश थे ब्लॉक प्रमुख द्वारा बच्चों को भोजन कराया गया और उनके माता-पिता का बच्चों को केंद्र पर नियमित भेजने हेतु प्रेरित किया गया। मंजू रानी कुशवाहा सुपरवाइजर द्वारा मुख्य अतिथि सुरेंद्र अवस्थी प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता वर्मा, गुलज़ादी बानो, सुमन देवी लाभार्थियों के माता-पिता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap